नई दिल्ली: नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भगवंत मान पंजाब सरकार के काम-काज को लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि 23 मार्च शहीद दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज़ करा सकेंगे.
भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 17, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा, ‘मैं 23 मार्च को शहीद दिवस पर हेल्पलाइन नंबर जारी करूंगा, ये मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा. पूरे पंजाब में अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है तो मना मत करो, उसकी ऑडियो या वीडियो बनाकर उस नंबर पर भेज दो. मैं आपको गारंटी देता हूं कि मेरा दफ़्तर इसकी पड़ताल करेगा.’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि 23 मार्च शहीद दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज़ करा सकेंगे। pic.twitter.com/NnnD4yjJ4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2022
गौरतलब है दो दिन पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में दो दिन पहले मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया बड़ा ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बहुत बड़ा ऐलान किया है. आज़ादी के 75 साल बाद भी जब एक आम आदमी किसी भी दफ़्तर में अपना काम कराने जाता है तो उससे पैसे मांगे जाते हैं क्योंकि इन सारी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया.’
बता दें कि चुनाव पहले पार्टी ने पंजाब भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाया था और करप्शन फ्री सरकार देने का वादा किया था.
‘सरकार जनहितैषी नीतियों पर काम करेगी’
अपना पदभार संभालने के बाद मान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संक्षिप्त लेकिन स्पष्ट संदेश में कहा था कि राज्य के लोगों ने एक ऐतिहासिक जनादेश दिया है और उनकी सरकार जनहितैषी नीतियों के लिए काम करेगी.
विज्ञप्ति के मुताबिक, मान ने यह भी आश्वासन दिया था कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे.
शपथग्रहण समारोह में मान ने कहा था
पंजाबी में शपथ लेने वाली 48 वर्षीय मान ने कार्यक्रम में एक संक्षिप्त भाषण दिया दिया था.
मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में, मान ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया था कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को दूर करने के लिए काम करेगी.
उन्होंने कहा था, ‘आज से ही काम शुरू हो जाएगा. हम एक दिन भी बर्बाद नहीं करेंगे. हम पहले ही 70 साल लेट हो चुके हैं.’
सरकारी अस्पतालों और स्कूलों को ठीक करने का वादा
मान ने वादा किया था कि राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जाएगा जैसे दिल्ली में आप सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जैसे विदेश से लोग दिल्ली के बेहतर स्कूलों और अस्पतालों को देखने आते हैं, वैसे ही वे भी पंजाब आएंगे. उन्होंने पंजाब के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए दूसरे देशों में प्रवास करने के मुद्दे का भी जिक्र किया.
भगत सिंह के सपने की बात की
भगवंत मान ने कहा, ‘भगत सिंह ने आजादी का सपना देखा था और आप आम लोगों तक उस आजादी को ले जाने की लिये संघर्ष कर रही है.’ भगत सिंह को हालांकि इस बात की चिंता थी कि आज़ाद होने के बाद देश की बागडोर कौन संभालेगा.
मान ने कहा, ‘उनकी (भगत सिंह) चिंता सही साबित हुई.’ उन्होंने कहा कि 70 साल तक देश पर शासन करने वालों ने कुछ नहीं किया.
मान ने भगत सिंह को उद्धृत करते हुए कहा, ‘प्यार करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है, क्यों न अपने वतन को अपना महबूब बनाया जाए.’ उन्होंने युवाओं से ‘देश की मिट्टी को प्यार’ करने की अपील की.
हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीटें मिली हैं.