scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशएयरबस विंग्स इंडिया एयरशो में ए350 विमान को प्रदर्शित करेगी

एयरबस विंग्स इंडिया एयरशो में ए350 विमान को प्रदर्शित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने बुधवार को कहा कि वह 24-27 मार्च तक हैदराबाद में होने वाले ‘विंग्स इंडिया एयरशो’ में अपने ए350 विमान को प्रदर्शित करेगी।

ए350 एक चौड़े आकार का विमान है, जबकि ए220 अपेक्षाकृत कम चौड़ाई वाला विमान है। चौड़े आकार वाले विमान लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। केवल दो भारतीय विमान कंपनियां एअर इंडिया और विस्तार के बेड़े में चौड़े आकार के विमान हैं।

एयरबस ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले ‘विंग्स इंडिया 2022’ में वह ए220 विमान का एक स्केल मॉडल भी प्रदर्शित करेगी।

एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष रेमी मेलार्ड ने कहा, ‘‘ए350 सबसे कम ईंधन की खपत के साथ सबसे बड़ी रेंज क्षमता प्रदान करता है और भारतीय एयरलाइंस के लिए आकर्षक लंबी उड़ान खंड में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने तथा अपने परिचालन को लाभप्रद बनाने की पेशकश करता है।’’

उन्होंने कहा कि एयरबस का मानना है कि ए350 विमान लंबी दूरी की यात्रा के भविष्य को आकार देगा। मेलार्ड ने कहा, ‘‘हमें विंग्स इंडिया 2022 में ए350 विमान का प्रदर्शन करते हुए खुशी हो रही है।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments