scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशमतगणना से एक दिन पहले सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मतगणना से एक दिन पहले सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

बलिया (उत्तर प्रदेश), 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले विद्वेष फैलाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर समाजवादी पार्टी के 11 नेताओं के खिलाफ नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बुधवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली में मंगलवार को सपा के 11 नेताओं के खिलाफ नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ विद्वेष फैलाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा और धमकी देने से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतगणना से एक दिन पहले नौ मार्च की शाम सपा नेताओं व उनके समर्थकों ने मतगणना केंद्र के द्वार के पास सरकारी वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली थी।

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना दस मार्च को थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जीत हासिल हुई है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments