ठाणे (महाराष्ट्र), 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने 33 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि विट्ठलवाड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे और कथित तौर पर उनके बीच प्रेम संबंध थे।
उन्होंने कहा कि घटना 12 मार्च की रात की है, जब आरोपी विट्ठलवाड़ी में पीड़िता के घर पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा और उसके सिर को दीवार पर मार उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हमले के वक्त घर में मौजूद पीड़िता की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.