scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शंकरराव कोल्हे का निधन

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शंकरराव कोल्हे का निधन

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र), 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शंकरराव कोल्हे का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार को नासिक में निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोल्हे 93 वर्ष के थे। उन्होंने 1989 और 1993 के बीच कृषि, सहकारिता, राजस्व और परिवहन मंत्री के रूप में सेवाएं दी। वह एक सहकारी चीनी कारखाने और संजीवनी समूह के संस्थापक थे।

कोल्हे ने राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख समितियों में भी काम किया। सहकारी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2017 में वसंतदादा चीनी संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया था।

कोल्हे के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कोल्हे के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि कोल्हे ने दुनिया भर में यात्रा करके अपने अनुभवों से चीनी क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments