(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 15 मार्च (भाषा) भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेपाल में 3,47,000 डॉलर की सहायता से तैयार पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया गया है।
पूर्वी नेपाल के सोलुखुम्बु जिले में निर्मित परियोजना खुमजंग और कुंडे गांवों के साथ-साथ स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में लगभग 600 घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी।
यहां भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव प्रियदर्शिनी आर और नेशनल असेंबली के सदस्य सोहन ग्यालजेन शेरपा ने सोमवार को संयुक्त रूप से इस परियोजना का उद्घाटन किया।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत नेपाल में इस साल शुरू की गई 75 परियोजनाओं में से एक है।’’
बयान में दोनों देशों के बीच बहु-क्षेत्रीय और बहुआयामी सहयोग का जिक्र करते हुए कहा गया कि इस परियोजना का क्रियान्वयन जल प्रबंधन क्षेत्र में नेपाल के प्रयासों को बढ़ावा देने में भारत के निरंतर सहयोग को दर्शाता है।
इसके अलावा, नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री देवेंद्र पौडेल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को भारत द्वारा वित्त पोषित त्रिभुवन विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय (टीयूसीएल) का शिलान्यास किया। भारत ने 2003 से नेपाल में 523 से अधिक सामुदायिक विकास परियोजनाओं की जिम्मेदारी ली है और उनमें से 467 को पूरा किया है।
भारतीय दूतावास के एक अन्य बयान के मुताबिक, राजदूत ने कहा कि यह परियोजना भारत और नेपाल के बीच बहुआयामी और मजबूत विकास साझेदारी का प्रमाण है। पुस्तकालय का निर्माण 25 लाख डॉलर की लागत से किया गया है। यह नेपाल के शिक्षा क्षेत्र को भारत की पांच करोड़ डॉलर की अनुदान सहायता का हिस्सा है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.