scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशकेंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया, 180 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए

केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया, 180 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 13 मार्च 2022 तक देश में कोविड-19 टीकों की कुल 180 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं और इस दौरान प्रतिकूल प्रभाव (साइडइफेक्ट) के कुल 77,314 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कुल टीकाकरण का 0.004 फीसदी है।

सरकार ने बताया कि 12 मार्च 2022 तक 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की 8.91 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं और इस आयु वर्ग में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं (एईएफआई) के 1,739 मामूली, 81 गंभीर और छह बेहद गंभीर मामले सामने आए हैं।

केंद्र ने न्यायमूर्ति एलएन राव और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ को बताया कि देश में बड़ी संख्या में लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है और टीके ‘बहुत प्रभावी एवं सुरक्षित’ साबित हुए हैं।

सरकार ने कहा कि दोनों टीके (कोवैक्सीन और कोविशील्ड) एंटीबॉडी पैदा करते हैं और इनके साइडइफेक्ट के मामले भी न्यूनतम पाए गए हैं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने केंद्र की ओर से दाखिल संक्षिप्त जवाब में कहा, “विशेषज्ञों द्वारा एक विस्तृत प्रक्रिया के पालन के बाद लॉन्च किए गए ये टीके न केवल प्रभावी, सुरक्षित और प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सक्षम हैं, बल्कि इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी मान्यता हासिल है, जो इनकी वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है।”

शीर्ष अदालत कोविड-19 टीकों के क्लीनिकल परीक्षण और इससे जुड़े साइडइफेक्ट के मामलों का डाटा सार्वजनिक करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर दलीलें सुन रही है। मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

केंद्र ने कहा, “13 मार्च 2022 तक अंतिम उपलब्ध डाटा के अनुसार देश में कोविड-19 टीकों की 1,80,13,23,547 खुराक दी जा चुकी हैं। इस दौरान प्रतिकूल घटनाओं (मामूली, गंभीर, बेहद गंभीर) के 77,314 (0.004 प्रतिशत) मामले सामने आए हैं।”

नाबालिगों के टीकाकरण के संबंध में केंद्र ने कहा कि बाल टीकाकरण का कदम ऐसे समय में उठाया गया था, जब वयस्कों में कोवैक्सीन की सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता पर पर्याप्त से अधिक डाटा उपलब्ध था।

सरकार ने कहा, “12 मार्च 2022 तक 15 से 18 साल के आयु वर्ग में कोवैक्सीनन की 8,91,39,455 खुराक दी जा चुकी हैं। इस आयु वर्ग में दर्ज किए गए एईएफआई की संख्या 1,739 मामूली (0.014 फीसदी), 81 गंभीर (0.0009 फीसदी) और छह बेहद गंभीर (0.00001 फीसदी) है।”

केंद्र ने भी कहा, “डाटा से स्पष्ट है कि बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दायरे में शामिल किए जाने से लाभर्थियों के सामने कोई सुरक्षा जोखिम पैदा नहीं होता।”

सरकार ने कहा कि टीकाकरण नीति और एक विशेष टीके के प्रभाव, सुरक्षा, प्रतिरक्षात्मकता व चिकित्सकीय असर से जुड़े सवालों पर विभिन्न समितियों से लैस विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा बार-बार और समय-समय पर गौर फरमाया जाता है।

उसने कहा, “लिहाजा यह अदालत याचिकाकर्ता की इस अपील को स्वीकार नहीं करेगी कि वह विभिन्न वैज्ञानिक और चिकित्सा पहलुओं से संबंधित मुद्दों की न्यायिक समीक्षा करे, जिन पर पहले से ही देशभर के विभिन्न चिकित्सा संकायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेषज्ञों द्वारा विचार किया जा रहा है।”

सरकार ने कहा कि याचिका में की गई अपील, अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदम और अदालत की न्यायिक समीक्षा पर उस निर्विवाद तथ्य के आधार पर विचार किए जाने की जरूरत है कि न केवल भारत, बल्कि पूरी मानव जाति सचमुच में एक महामारी के कारण उस स्तर पर ‘अस्तित्व के संकट’ से जूझ रही है, जिसके बारे में उसे पहले कभी कोई अनुभव ही नहीं था।

केंद्र ने कहा, “ऐसी चरम और असाधारण परिस्थितियों में यह अदालत कार्यपालिका के कार्यों की जांच करते हुए न्यायिक समीक्षा की अपनी शक्ति में उपयुक्त रूप से फेरबदल कर सकती है।”

सरकार ने कहा कि दुनिया और विशेष रूप से भारत की प्रमुख चिंताओं में से एक देश में प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण तक पहुंच उपलब्ध कराना है और अदालत द्वारा किसी भी तरह की लिप्तता ‘वैक्सीन के प्रति झिझक का कारण बन सकती है।’

केंद्र ने कानून के तहत टीका उत्पादन के ‍विभिन्न चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

सरकार ने कहा कि जहां तक ​​कोवैक्सीन का सवाल है, निर्माता कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने 23 अप्रैल 2020 को अपने कोविड टीके के निर्माण के वास्ते जांच, परीक्षण और विश्लेषण के लिए आवेदन किया था।

केंद्र ने बताया कि विभिन्न चरणों और मुद्दों की निगरानी के लिए सरकार की विषय विशेषज्ञ समिति की कई बैठकें हुईं और अंततः तीन जनवरी 2021 को नौ महीने के विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इस टीके को केवल ‘आपातकालीन इस्तेमाल’ की मंजूरी दी गई।

केंद्र ने आगे बताया कि जहां तक कोविशील्ड का सवाल है तो यह टीका मूल रूप से ब्रिटेन में विकसित हुआ है, लेकिन इसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है।

सरकार ने कहा कि भारत में कोविशील्ड के उत्पादक और ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका के बीच व्यावसायिक समझ के अनुसार एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण हुआ है और कोविशील्ड के मामले में मूल्यांकन की उसी प्रक्रिया का पालन किया गया था, जैसा कि कोवैक्सीन के लिए किया गया था।

केंद्र ने कहा, “उपरोक्त तथ्य यह दर्शाते हैं कि विषय विशेषज्ञ समिति से लेकर अनुमोदन प्रदान करने वाले अंतिम प्राधिकारी तक स्वतंत्र और तटस्थ विशेषज्ञों की निगरानी में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरा विवरण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।”

सरकार ने कहा कि क्लीनिकल परीक्षण की प्रक्रिया के कुछ हिस्सों से गोपनीयता जुड़ी हुई है, जिससे कानून के तहत समझौता नहीं किया जा सकता है।

केंद्र ने कहा, “जनहित याचिका की आड़ में या तो अपनी जिज्ञासा शांत करने या फिर वैक्सीन के प्रति हिचक पैदा करने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के डाटा की मांग किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं की जा सकती है।”

याचिकाकर्ता की तरफ से पेश अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने पहले तर्क दिया था कि टीकाकरण कराना या नहीं कराना एक व्यक्तिगत निर्णय है और सहमति के अभाव में अनिवार्य टीकाकरण असंवैधानिक था।

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments