scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशनेपाली महिला से दुर्व्यवहार का मामला : एनएचआरसी की टीम ने उन्नाव में घटनास्थल पर जांच की

नेपाली महिला से दुर्व्यवहार का मामला : एनएचआरसी की टीम ने उन्नाव में घटनास्थल पर जांच की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का एक जांच दल इस समय उत्तर प्रदेश के उन्नाव का दौरा कर रहा है और 15 साल से बंधुआ मजदूर के रूप में रखी गई एक नेपाली महिला से दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2018 में कथित घटना के संबंध में एनएचआरसी में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कई अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन सदस्यीय जांच दल वर्तमान में मामले के संबंध में लगाए गए आरोपों की मौके पर जांच कर रहा है।’’

आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिछले 15 वर्षों से बंधुआ मजदूर के रूप में रखी गई एक नेपाली महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों की एनएचआरसी की टीम मौके पर जांच कर रही है।’’

एनएचआरसी की वेबसाइट से प्राप्त 2018 के मामले की कार्यवाही के अनुसार, याचिकाकर्ता ने कुछ व्यक्तियों द्वारा ‘‘अवैध तरीके से एक महिला को बंधक बनाकर रखने, यौन उत्पीड़न करने और यातनाएं देने तथा इस संबंध में मामला दर्ज नहीं करने एवं स्थानीय पुलिस द्वारा निष्क्रियता दिखाने का आरोप लगाया था।’’

मामला दर्ज होने के बाद, उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किए गए थे और एक रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर मांगी गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि शिकायत की एक प्रति सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग को भी एनएचआरसी को यह सूचित करने के लिए भेजी गई थी कि क्या उनकी तरफ से इस अवधि में मामले में संज्ञान लिया गया।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments