scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशहरियाणा सरकार एनसीआर में पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से ट्रैक्टर को छूट देने संबंधी विधेयक लाई

हरियाणा सरकार एनसीआर में पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से ट्रैक्टर को छूट देने संबंधी विधेयक लाई

Text Size:

चंडीगढ़, 14 मार्च (भाषा) हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक विधेयक पेश किया जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध के नियम से ट्रैक्टर को छूट देने का प्रावधान किया गया है।

विधानसभा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह विधेयक पेश किया जिस पर वर्तमान बजट सत्र में चर्चा की जायेगी।

विधेयक पेश करते हुए शर्मा ने कहा कि किसानों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह कानून लाया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सात मार्च को विधानसभा में कहा था कि राज्य ट्रैक्टरों को प्रतिबंध से छूट देने वाला कानून लाएगा।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments