scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशनवगठित झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

नवगठित झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

Text Size:

रांची, 14 मार्च (भाषा) नवगठित झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से मुलाकात कर सदन में पार्टी को मान्यता देने की मांग की।

राज्य के पांच राज्य विधायकों – आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और नेता लमोदर महतो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलेश सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू रॉय और अमित यादव ने 11 मार्च को रांची में जेएलएम बनाया था।

जमशेदपुर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रॉय ने कहा, ‘‘सुदेश महतो के नेतृत्व में जेएलएम के सदस्यों ने अध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे विधानसभा में नवगठित पार्टी को मान्यता देने का अनुरोध किया।’’

रॉय ने कहा कि अध्यक्ष के सुझाव के अनुसार जेएलएम नेता लिखित में अपनी मांग उन्हें सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने विपक्ष के नेता का मुद्दा भी उठाया जो अबतक तय नहीं किया गया है।

रॉय ने कहा, ‘‘हमने अध्यक्ष से इस संबंध में पहल करने का अनुरोध किया, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।’’

विधानसभा फिलहाल बिना विपक्ष के नेता के ही काम कर रही है।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments