scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशराजस्थान सरकार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करे: भाजपा नेता

राजस्थान सरकार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करे: भाजपा नेता

Text Size:

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा नेताओं और कांग्रेस विधायक भंवरलाल द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को कर मुक्त करने की मांग के साथ यह मांग तेज हो गई है।

राजे ने सोमवार को राजस्थान सरकार से विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त (टैक्स फ्री) करने की मांग की। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है।

राजे ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के गत हालात और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को राजस्थान में भी कर मुक्त किया जाये।’’

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने भी इस फिल्म को करमुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इसे कर मुक्त करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।

सत्तारूढ दल के विधायक भंवर लाल शर्मा ने भी कहा कि फिल्म को कर मुक्त करने से लोगो को फिल्म देखने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी मांग है कि राजस्थान सरकार फिल्म को कर मुक्त करे। यह लोगो को फिल्म देखने के लिये प्रोत्साहित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडितों पर लंबे समय से अत्याचार हो रहा है। देश के ब्राह्मण दुखी हैं।’’

शर्मा उन विधायकों में शामिल थे जिन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ जुलाई 2020 में बगावत कर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का समर्थन किया था।

भाषा कुंज

कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments