scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशबंशीधर भगत उत्तराखंड विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त

बंशीधर भगत उत्तराखंड विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

देहरादून, 14 मार्च (भाषा) वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को सोमवार को उत्तराखंड की नवनिर्वाचित विधानसभा का प्रोटैम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) नियुक्त किया गया।

कालाढूंगी सीट से विधायक भगत की प्रोटैम स्पीकर के रूप में नियुक्ति के संबंध में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा अधिसूचना जारी कर ​दी गयी है। सात बार के विधायक भगत को नई विधानसभा द्वारा अध्यक्ष चुने जाने तक की अवधि के लिए प्रोटैम स्पीकर बनाया गया है।

वह नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। भगत वर्ष 1991​ में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने। वर्ष 1993 व 1996 में वह फिर नैनीताल के विधायक बने। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया।

वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद वह उत्तराखंड की अंतरिम सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे। वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा से वह चौथी बार विधायक और मंत्री बने। वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद बनी कालाढूंगी विधानसभा से उन्होंने लगातार विधानसभा चुनाव जीता और कैबिनेट मंत्री भी बने। उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का पद भी संभाला।

भाषा दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments