scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशगोवा में एचएएल और सफरान हेलीकॉप्टर इंजन एमआरओ इकाई स्थापित करेगी

गोवा में एचएएल और सफरान हेलीकॉप्टर इंजन एमआरओ इकाई स्थापित करेगी

Text Size:

बेंगलुरु, 14 मार्च (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और सफरान के संयुक्त उपक्रम हेलीकॉप्टर इंजन एमआरओ प्राइवेट लिमिटेड (एचई-एमआरओ) की एक नयी इकाई के लिए सोमवार को गोवा में पणजी से 40 किलोमीटर दूर सत्तारी में शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।

एचएएल ने कहा कि यह इकाई 2023 के अंत तक चालू हो जाएगी, जिसमें सालाना 50 इंजनों की मरम्मत करने की क्षमता होगी और आने वाले वर्षों में 150 इंजनों की पूर्ण क्षमता का लक्ष्य होगा।

एचएएल के अनुसार, ‘‘दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय हेलीकॉप्टर बाजार को प्रभावित करने वाले एक बड़े संकट के कारण इस परियोजना के पूर्व नियोजित निर्माण को स्थगित करना पड़ा था।’’

इसने कहा कि इस शिलान्यास के माध्यम से, दोनों कंपनियां एक बहु-वर्षीय निवेश योजना के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसका निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा।

बेंगलुरू मुख्यालय वाले एचएएल ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर माधवन, सफरान हेलीकॉप्टर इंजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) फ्रैंक सौदो और भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उसने कहा कि समारोह के दौरान, दोनों भागीदारों ने अपने सहयोग का विस्तार करने और नागरिक और सैन्य बाजारों में नए हेलीकॉप्टर इंजनों के अवसरों का पता लगाने के लिए एक ‘सहमति पत्र’ पर हस्ताक्षर किए, जो रक्षा प्रौद्योगिकियों और एमआरओ में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments