scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलश्रेयस अय्यर फरवरी महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये

श्रेयस अय्यर फरवरी महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये

Text Size:

दुबई, 14 मार्च (भाषा) भारत के तेजी से उभरते हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सोमवार को फरवरी महीने के लिये आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि न्यूजीलैंड की आल राउंडर अमेलिया केर ने महिलाओं में यह सम्मान हासिल किया।

पिछले महीने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में सफेद गेंद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें यह पुरस्कार मिला।

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के वृतिया अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया।

दायें हाथ के बल्लेबाज ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मैच विजयी 80 रन की पारी खेली थी और फिर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम मैच में 16 गेंद में तेजी से 25 रन बनाये थे।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन इससे भी बेहतर रहा जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 204 रन जोड़े और वह तीन पारियों में एक बार भी आउट नहीं हुए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174.36 भी शानदार रहा।

उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28 गेंद), नाबाद 74 (44 गेंद) और नाबाद 73 (45 गेंद) रन बनाये। इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया जिसमें उन्होंने मिलाकर 20 चौके और सात छक्के जमाये।

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और वोटिंग पैनल के सदस्य रसेल अर्नोल्ड ने कहा, ‘‘पूरे महीने में श्रेयस के प्रदर्शन के निरंतरता रही और उनका अपनी पारियों पर नियंत्रण दिखा। उन्होंने पूरी तरह प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और विकेट के चारों ओर रन बटोरे। लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका संयम रही। ’’

सत्ताईस वर्षीय खिलाड़ी की यह फॉर्म इस महीने भी जारी रही। उन्होंने बेंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मौजूदा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 92 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की आल राउंडर केर को महिलाओं में महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

केर ने भारतीय कप्तान मिताली राज और आल राउंडर दीप्ति शर्मा को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया।

एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत में उन्होंने 17 रन जोड़े और 25 रन देकर दो विकेट झटके।

वह वनडे श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 117.67 के औसत से 353 रन बनाये जबकि सात विकेट भी झटके। उन्हें दूसरे और चौथे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।

वह न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं जो अभी तक 111 रन जोड़ने के अलावा पांच विकेट झटक चुकी हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments