scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपीरामल फार्मा के टेटमोसोल ब्रांड का प्रचार-प्रसार करेंगे अजय देवगन

पीरामल फार्मा के टेटमोसोल ब्रांड का प्रचार-प्रसार करेंगे अजय देवगन

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) पीरामल फार्मा ने कहा कि उसके उपभोक्ता उत्पाद खंड ने अपने ब्रांड टेटमोसोल के लिए प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ अनुबंध किया है।

टेटमोसोल औषधियुक्त साबुन है जो त्वचा की देखभाल करता है, उसे संक्रमण से बचाता है। इसका इस्तेमाल उपचार के लिए किया जाता है।

पीरामल फार्मा ने कहा कि वह टेटमोसोल डस्टिंग पॉउडर भी बाजार में उतारकर ब्रांड को और मजबूत कर रही है और उसी के अनुरूप प्रचार-प्रसार के लिए निवेश बढ़ा रही है।

पीरामल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता उत्पाद खंड) नीतीश बजाज ने एक बयान में कहा, ‘‘हम वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं। हमें खुशी है कि अजय देवगन टेटमोसोल का प्रचार-प्रचार करेंगे और हमारी पहुंच बढ़ाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी ने दो नए उत्पादों की पेशकश की है जो हैं टेटमोसोल डस्टिंग पॉउडर तथा टेटमोसोल प्लस क्रीम।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments