नई दिल्ली: पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत के बाद पंजाब विधानसभा का पहला सेशन होगा. पिछले हफ्ते घोषित चुनाव परिणामों में पंजाब में आप ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल की थी और भगवंत मान बुधवार 16 मार्च को राज्य के नए सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.
दिप्रिंट द्वारा एक्सेस किए गए एक सरकारी दस्तावेज में राज्य चुनाव में आप की जीत के बाद पहले विधानसभा सत्र की तारीख के रूप में 17 मार्च की घोषणा की गई है. दस्तावेज के अनुसार पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने 11 मार्च को मान के शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.
इसी बैठक में आप की चुनावी जीत के बाद राज्य में पहला विधानसभा सत्र बुलाने की तिथि 17 मार्च तय की गई है.
आप के वरिष्ठ नेताओं ने भी 17 मार्च को विधानसभा सत्र की तारीख की पुष्टि की है. इन नेताओं के मुताबिक उस दिन विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की घोषणा की जाएगी और नए विधायक शपथ लेंगे. उसी दिन स्पीकर का चुनाव होगा. यह विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होगा और इसके बाद आप सरकार के तहत पहला बजट सत्र होगा, जिसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.
इस बीच, भगवंत मान ने अभी तक अपने कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं की है. जबकि आप नेताओं के एक समूह ने रविवार को दावा किया कि मान 16 मार्च को अकेले शपथ लेंगे और अन्य मंत्री बाद में शपथ लेंगे, आप के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक अन्य समूह ने दावा किया कि 16 मार्च तक कम से कम छह मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बादल, चन्नी, गांधी, अखिलेश और मायावती- 2022 के चुनावों में दिग्गज नेताओं को कैसे मुंह की खानी पड़ी
मान की कैबिनेट पर अटकलें
आप पंजाब के कई नेताओं ने दिप्रिंट को बताया कि दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय करेंगे, पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने शुक्रवार को प्रेस को बताया कि मान अपने मंत्रिमंडल के लिए सदस्यों का चयन करेंगे.
पंजाब में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को यह भी बताया कि मान और केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के अमृतसर रोड शो के बाद कैबिनेट प्रोफाइल पर विचार-विमर्श किया था. नेता ने कहा कि मान के संगरूर से लोकसभा सांसद के पद से अपना आधिकारिक इस्तीफा देने के बाद सोमवार को भी विधायकों के साथ बैठक करने की उम्मीद है.
इससे पहले, पिछले हफ्ते पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए, मान ने कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल का हमारे लिए एक संदेश है – हमें किसी भी तरह के भेदभाव में शामिल नहीं होना चाहिए. राज्य सरकार में 17 कैबिनेट मंत्रालय हैं जो स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, उद्योग आदि को कवर करते हैं और फिर सीएम का पद है, जिन विधायकों को मंत्रिमंडल नहीं मिला है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. हमारे शासन मॉडल में सभी विधायकों को मंत्रियों की तरह जिम्मेदारी दी जाएगी.’
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें : पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट की दौड़ में चीमा, संधवान आगे- महिला मंत्रियों के शामिल होने की संभावना: सूत्र