scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशव्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में रूसी बलों की प्रगति से हताश हैं: अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार

व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में रूसी बलों की प्रगति से हताश हैं: अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 मार्च (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपने बलों की प्रगति से ”हताश” हैं। साथ ही सुलिवन ने संकल्प जताया कि ”नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन” की सुरक्षा की जाएगी।

सुलिवन ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा, ” व्लादिमीर पुतिन इस तथ्य से हताश हैं कि उनकी सेना यूक्रेन में उस तरह की प्रगति नहीं दिखा पा रही, जैसा कि उन्होंने कीव समेत प्रमुख शहरों को लेकर अपेक्षा जतायी थी।”

सुलिवन ने कहा कि अमेरिका 24 फरवरी को यूक्रेन पर हुए रूसी हमले से पहले ही आगाह करता आया है कि रूस की योजना पूरे यूक्रेन – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम- पर हमला करने की है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अमेरिकी खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय को इस बात को लेकर कोई आश्चर्य नहीं है कि रूस की योजना पूरे यूक्रेन पर हमला करने की रही है।

सुलिवन ने फिर दोहराया की अमेरिकी बल यूक्रेन में कार्रवाई नहीं करेंगे।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments