scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशभदोही में वोट न देने को लेकर दबंगों ने किया हमला, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

भदोही में वोट न देने को लेकर दबंगों ने किया हमला, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

भदोही (उत्तर प्रदेश), 13 मार्च (भाषा) भदोही विधानसभा क्षेत्र के सुरयावा थाना इलाके के एक गांव में वोट नहीं देने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। संघर्ष में ईंट, पत्थर और लाठी से हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये। इस सिलसिले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दावा किया जा रहा है कि हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालात के मद्देनजर फ‍िलहाल नागमलपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की शाम भाजपा समर्थक सुरेश कुमार गुप्ता ने यादव बस्ती के अमला, गौरव, विमलेश, नीरज, रमेश, प्रदीप, विनय, आकाश, विवेक सहित कुल सत्रह लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें कहा गया कि यादव बस्ती के लोग एक राय होकर पहुंचे और वोट नहीं देने को लेकर अभद्रता करने लगे, बात बढ़ती गई।

उन्होंने बताया, तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कि दबंगों ने लाठी डंडों से हमले के साथ ही पथराव शुरू कर दिया जिसमें नौ लोग घायल गए, जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया, सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और इस मामले में सत्रह लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, आपराधिक बल का प्रयोग, क्षति पहुंचाने जैसी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

भदोही विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नागमल पुर गांव में भाजपा और सपा के वोटरों की बड़ी संख्या है। इस सीट पर सपा के ज़ाहिद बेग ने भाजपा के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को पराजित किया है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments