(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 मार्च (भाषा) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सोमवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में वार्षिक राष्ट्रमंडल दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगी। यह जानकारी बकिंघम पैलेस ने शनिवार को दी।
95 वर्षीय महारानी 14 मार्च को भव्य समारोह में शामिल होने वाले थी। एलिजाबेथ द्वितीय के पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यह ऐसा एक बड़ा कार्यक्रम था जिसमें वह भौतिक रूप से शामिल होने वाी थीं।
बकिंघम पैलेस ने एलिजाबेथ द्वितीय की अनुपस्थिति का कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन यह उनके खराब स्वास्थ्य से संबंधित नहीं माना जा रहा है, बल्कि यह बर्कशायर के विंडसर कैसल स्थित आवास से लंदन तक की यात्रा से बचने के लिए प्रतीत हो रहा है। उनके बेटे और उत्तराधिकारी, राजकुमार चार्ल्स उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।
बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘‘शाही परिवार के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के बाद, महारानी ने वेल्स के राजकुमार को सोमवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में राष्ट्रमंडल दिवस कार्यक्रम उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए कहा है।’’
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.