scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसरकारी कर्मचारियों का एक वर्ग सफेदपोश भिखारियों जैसा व्यवहार कर रहा: केरल के मंत्री

सरकारी कर्मचारियों का एक वर्ग सफेदपोश भिखारियों जैसा व्यवहार कर रहा: केरल के मंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 मार्च (भाषा) केरल के स्थानीय स्वशासन और आबकारी मंत्री एम.वी. गोविंदन ने शनिवार को आम लोगों को दर-दर भटकाने वाले सरकारी कर्मचारियों के एक वर्ग को आड़े हाथों लिया और कहा कि वे ”सफेदपोश भिखारियों” की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

मंत्री ने यहां आयोजित एक समारोह में सरकारी सेवा में मौजूद लालफीताशाही को लेकर आलोचना की।

माकपा नेता ने कहा, ”यह एक वास्तविकता है कि समाज को शर्मसार करने वाले कुछ अपमानजनक लोगों का एक समूह इस सरकारी सेवा का हिस्सा है।”

मंत्री ने कहा कि ऐसे कर्मचारी ”सफेदपोश भिखारियों” की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने जनता के कार्यों को लेकर टालमटोल भरा रवैया अपनाने वाले ऐसे अधिकारियों को आगाह भी किया।

इससे पहले भी कई मौकों पर गोविंदन ने सरकारी सेवा में लाल फीताशाही और जनता के कार्यों को लेकर उदासीनता दिखाने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर निशाना साधा था।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments