scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशविधानसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने राज्यपाल से मुलाकात की

विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने राज्यपाल से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की।

राज्य में विधानसभा अध्यक्ष का पद 2021 की शुरुआत से ही खाली पड़ा हुआ है।

कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल (खाद्य और नागरिक आपूर्ति), एकनाथ शिंदे (शहरी विकास), हसन मुशरिफ (ग्रामीण विकास) और विजय वडेट्टीवार (ओबीसी और राहत और पुनर्वास) ने शाम को दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात की।

हाल के दिनों में राज्यपाल के साथ एमवीए मंत्रियों की यह तीसरी बैठक थी।

पहले की बैठकों में, मंत्रियों ने कोश्यारी से मौजूदा बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी देने का अनुरोध किया था।

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष का पद फरवरी 2021 से ही खाली है जब तत्कालीन अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था।

पिछले साल शीतकालीन सत्र में सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के नियमों में संशोधन किया था और तरीका बदलकर गुप्त मतदान से ध्वनि मत कर दिया था।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments