नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर बनाने पर रोक लगा दी है. एक बयान जारी कर बैंक ने कहा कि कुछ सुपरवाइजरी कारणों से यह रोक लगाई गई है.
आरबीआई ने कहा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट, 1949 की धारा 35 ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक को निर्देश दिया है कि वह तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर बनाने बंद करे.’
Reserve Bank of India stops Paytm Payments Bank from onboarding new customers pic.twitter.com/wOemAsw21a
— ANI (@ANI) March 11, 2022
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने आई टी सिस्टम की वृहद् तौर पर ऑडिट कराने के लिए एक ऑडिट टीम को भी नियुक्त करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक को साल 2017 से शुरू किया गया था. इसके पास लगभग 6 करोड़ बैंक अकाउंट्स हैं.
यह भी पढे़ंः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ग्राहक आधार पांच करोड़ पर पहुंचा