scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशओडिशा में कोविड के 104 नये मामले

ओडिशा में कोविड के 104 नये मामले

Text Size:

भुवनेश्वर, 11 मार्च (भाषा) ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के महज 104 नये मामले दर्ज किए गए जो राज्य में पिछले एक साल में 24 घंटों में आए सबसे कम मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को एक किशोर सहित दो मरीजों की मौत कोविड-19 से हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई और संक्रमित होने वालों में 24 बच्चे भी हैं। उसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 48,294 नमूनों की जांच की गई है।

इससे पहले एक दिन में सबसे कम मामले 21 मार्च, 2021 को आए थे जब 24 घंटों में 98 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। राज्य में बृस्पतिवार को संक्रमण के 108 नये मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, सुन्दरगढ़ में संक्रमण से मरने वाले दो मरीजों में एक 15 साल का किशोर भी शामिल है। राज्य में अभी तक तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 9,105 लोगों की मौत हुई है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments