scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशशिअद अध्यक्ष के तौर पर मैं पंजाब चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेता हूं: सुखबीर बादल

शिअद अध्यक्ष के तौर पर मैं पंजाब चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेता हूं: सुखबीर बादल

Text Size:

चंडीगढ़, 11 मार्च (भाषा) सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का अध्यक्ष होने के नाते वह पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को पार्टी की कोर-कमेटी की बैठक होगी, जिसमें चुनाव परिणामों का विश्लेषण किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को घोषित पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी ने अपने प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया।

राज्य में कई बार सत्ता में रहे शिरोमणि अकाली दल को इस बार के चुनाव में तगड़ा झटका लगा है क्योंकि पार्टी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके पिता प्रकाश सिंह बादल दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा है।

बादल ने कहा, ”पार्टी अध्यक्ष के रूप में, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं।”

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को तहे दिल से स्वीकार करती है।

उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी और पार्टी के सभी उम्मीदवारों की सोमवार को बैठक बुलाई गई है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बैठक में चुनाव परिणामों पर चर्चा और विश्लेषण किया जाएगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments