नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने कहा कि मान 13 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में शामिल होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह रोड शो अमृतसर में होना है.
मान ने पहले मीडियाकर्मियों से कहा था कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के घर खटकरकलां गांव में शपथ लेंगे, न कि चंडीगढ़ के राजभवन में.
पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह भी कहा कि मान 12 मार्च को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे.
पार्टी नेताओं ने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख शुक्रवार को केजरीवाल से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद तय की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि मान ने औपचारिक रूप से केजरीवाल को रोड शो के लिए आमंत्रित किया.
आप ने पंजाब में गुरुवार को 117 में से 92 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की. पंजाब में आप की शानदार जीत से राज्यसभा में भी पार्टी की संख्या में उछाल आएगा. विधानसभा में 92 विधायकों के साथ, यह अब 31 मार्च को होने वाले चुनाव के कारण सभी पांच उच्च सदन सीटों पर जीत हासिल करेगी. पार्टी जुलाई में खाली होने वाली अन्य दो सीटों पर भी जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल बोले ‘AAP का समर्थन करेंगे’