scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा स्थिर रहेगा: रिपोर्ट

अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा स्थिर रहेगा: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) आर्थिक पुनरुद्धार और स्थिर वित्तीय संकेतकों की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा अगले वित्त वर्ष में स्थिर बना रहेगा और इस दौरान नियामकीय उदारता में भी धीरे-धीरे कमी आएगी। रेटिंग एजेंसी की एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि तनावग्रस्त ऋण की पहचान करने को टालने के कारण नियामकीय उदारता सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तत्काल पूंजी आवश्यकताओं को पार कर चुकी है, और इस मोर्चे पर निजी क्षेत्र के बैंक अधिक प्रतिस्पर्धी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, निजी क्षेत्र के बैंक पुनरुद्धार का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में हैं और ऋण तथा जमा दोनों ही मोर्चों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखेंगे।

इस रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि अगले वित्त वर्ष में बैंकों की आय और लाभप्रदता में सुधार होगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments