scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकोविड-19 : पुडुचेरी में इस हफ्ते दूसरी बार नहीं नया आया कोई भी एक नया मामला

कोविड-19 : पुडुचेरी में इस हफ्ते दूसरी बार नहीं नया आया कोई भी एक नया मामला

Text Size:

पुडुचेरी, 11 मार्च (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शुक्रवार को इस हफ्ते दूसरी बार कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया और महामारी से किसी की मौत भी नहीं हुई। प्रदेश में कोविड-19 के मामले 1,65,757 बने हुए हैं।

महामारी के पैर पसारने के करीब दो साल बार सात मार्च को इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था।

स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि कोविड-19 के 433 नमूनों की जांच करने के बाद संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 है और सभी मरीज घर पर पृथक वास में हैं। पिछले 24 घंटे में छह मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,63,774 हो गयी है।

निदेशक के अनुसार चार क्षेत्रों –पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में से कहीं भी किसी मरीज के जान गंवाने की खबर नहीं है और मृतकों की संख्या 1,962 पर बनी हुई है। संक्रमण दर शून्य प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.18 प्रतिशत और 98.80 प्रतिशत दर्ज की गयी।

श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 16,02,392 खुराकें दी हैं जिनमें 9,32,924 पहली खुराक और 6,56,623 दूसरी खुराक एवं 12,845 बूस्टर खुराक हैं।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments