scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटाइटन की अनुषंगी अमेरिकी फर्म में लेगी 17.5 फीसदी हिस्सेदारी

टाइटन की अनुषंगी अमेरिकी फर्म में लेगी 17.5 फीसदी हिस्सेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) टाटा समूह की फर्म टाइटन कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अनुषंगी टीसीएल नॉर्थ अमेरिका इंक (टीसीएलएनए) ने अमेरिकी कंपनी ग्रेट हाइट्स इंक में 17.5 फीसदी अधिग्रहण के लिए दो करोड़ डॉलर (करीब 152 करोड़ रुपये) में करार किया है।

टाइटन ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि टीसीएलएनए ने ग्रेट हाइट्स इंक के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इस करार के तहत टीसीएलएनए को ग्रेट हाइट्स के पूंजीगत शेयर में 17.5 फीसदी मतदान हिस्सेदारी मिलेगी।

ग्रेट हाइट्स ‘‘क्लिन ओरिजिन’’ ब्रांड के तहत एलजीडी (प्रयोगशाला में विकसित हीरे) से बने गहनों की बिक्री करती है। वर्ष 2021 में इसका सकल राजस्व 2.5 करोड़ डॉलर रहा था।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments