scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 2.56 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

आंध्र प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 2.56 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

Text Size:

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 11 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 2.56 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित व्यय और 17,036 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व घाटे के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया।

वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ ने बजट तो महत्वाकांक्षी पेश किया लेकिन राज्य सरकार 2021-22 के अपने व्यय अनुमानों से करीब 55,182 करोड़ रुपये पीछे रह गई।

सरकार की मंशा 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की है उसके बावजूद 2022-23 में उसका राजकोषीय घाटा 48,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

राज्य का कुल सार्वजनिक ऋण 2022-23 में बढ़कर 4,39,394.35 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2021-22 के 3,90,670 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments