scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसोया उत्पादों के विनिर्माता आईएसआई के निशान का इस्तेमाल करें: बीआईएस

सोया उत्पादों के विनिर्माता आईएसआई के निशान का इस्तेमाल करें: बीआईएस

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) आम लोगों के बीच सोया उत्पादों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने विनिर्माताओं को सोया उत्पादों पर ‘आईएसआई’ के निशान का इस्तेमाल करने को कहा है।

सरकारी प्रमाणन एजेंसी बीआईएस ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोया उत्पाद विनिर्माता उससे गुणवत्ता का प्रमाण लेकर अपने उत्पादों पर आईएसआई के निशान का इस्तेमाल करना शुरू करें।

बीआईएस ने सोया उत्पादों के संबंध में भारतीय मानक विषय पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि सोयाबीन से बनने वाले अलग-अलग उत्पादों की स्वीकार्यता लोगों के बीच लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में इन उत्पादों के मानक को सुनिश्चित करना जरूरी है।

बीआईएस ने कहा कि सोया उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अलावा इनके भौतिक, रासायनिक एवं जीवाणु-संबंधी मानकों को बनाए रखने के लिए परीक्षण पद्धतियों को मानकीकृत करना जरूरी है।

इसने पहले ही सोया आटा, सोया मिल्क, सोया नट्स और सोया बटर जैसे उत्पादों के लिए भारतीय मानक जारी किए हुए हैं। नए सोया उत्पादों के लिए मानक तैयार करने की प्रक्रिया अभी जारी है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments