scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश विधानसभा में सुनाई दी भाजपा विधायकों की ‘जय श्री राम’ की गूंज

मध्यप्रदेश विधानसभा में सुनाई दी भाजपा विधायकों की ‘जय श्री राम’ की गूंज

Text Size:

भोपाल, 10 मार्च (भाषा) पांच में से चार राज्यों के चुनाव परिणामों में अपनी पार्टी के पक्ष में रूझान आने से गदगद होकर मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भाजपा विधायकों की ‘जय श्री राम’ की गूंज सदन में सुनाई दी। इसके अलावा, सिर पर भगवा रंग की पगड़ी एवं गमछा पहनकर तथा तिलक लगाकर आये एक मंत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह सदन में सिर पर भगवा रंग के साफे की पगड़ी बांधकर, गले में इसी रंग का गमछा डालकर एवं माथे पर टीका लगाकर आये। इस गमछे पर ‘श्री राम’ लिखा हुआ था। उनका यह पहनावा सदन में चर्चा का विषय रहा।

जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा, ‘‘आज तो नरोत्तम (मिश्रा) जी साफे में जम रहे हैं।’’

इस पर मिश्रा ने पांच में से चार राज्यों में भाजपा के पक्ष में रूझान आने एवं पार्टी के चुनाव चिह्न कमल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, आज दो विषय हैं। उत्तर से पूर्व तक, पूर्व से उत्तर तक, राष्ट्रवाद और भगवा ही चल रहा है। (सभी जगह) कमल ही कमल है।’’

इसके बाद सिसौदिया ने कहा, ‘‘जय श्री राम, जय श्री राम।’’ इस पर सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी उनके साथ ‘जय श्री राम’ कहना शुरू कर दिया।

मिश्रा ने चार राज्यों में भाजपा एवं पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में रूझान आने पर कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और कांग्रेस तथा सपा (समाजवादी पार्टी) को वनवास वाला दिन है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी रूझान देख रहा था। मोदी का जो वैश्विक नेतृत्व है उसे आज आप हिन्दुस्तान के चारों तरफ देखेंगे।’’

मिश्रा की इस बात का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भगवान राम के 14 साल के वनवास के दौरान ही रावण वध की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वनवास के बाद ही लंका पर जीत हुई थी।’’

वहीं, हिन्दुस्तान के चारों तरफ भाजपा का परचम लहराने संबंधी मिश्रा की टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ‘‘सूरज पश्चिम की तरफ जाता है। इसे ध्यान रखियेगा। सूरज अस्त भी होता है।’’

मिश्रा द्वारा पगड़ी बांधकर सदन में आने पर वर्मा ने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘(उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ) योगी जी साफा बांधें, मोदी जी साफा बांधें, तो ठीक है। अब नरोत्तम मिश्रा जी ने ऐसा कौन सा चमत्कार कर दिया कि उन्होंने साफा बांधा है।’’

इस पर मिश्रा ने कहा कि वास्तव में हम अपनी पार्टी की खुशी को व्यक्त कर रहे हैं।

वर्मा फिर कुछ कहने के लिए खड़े हुए, इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि वर्मा जी कृपया बैठ जाइये। वैसे भी बारात में सिर्फ दूल्हा ही साफा नहीं बांधता है और भी बहुत से लोग बांधते हैं।

भाषा रावत

रावत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments