(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 10 मार्च (भाषा) पाकिस्तान की राजधानी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब रखे होने की सूचना पर इस हफ्ते के शुरू में उत्तर कोरिया के दूतावास पर छापा मारा था। इसके बाद राजनयिक मिशन ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था और इसे विएना सम्मेलन का उल्लंघन करार दिया था।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने बृहस्पतिवार को दूतावास पर पुलिस के छापे के लिए माफी मांगी और इसे ‘गलतफहमी’ के कारण उपजी घटना बताया।
उन्होंने कहा, “ हम (उत्तर कोरियाई मिशन से) माफी मांगते हैं और जो भी हुआ गलतफहमी में हुआ।”
उनकी टिप्पणी से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया के दूतावास ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा था कि इस्लामाबाद पुलिस ने विएना सम्मेलन का उल्लंघन किया है।
‘द न्यूज़’ दैनिक में छपी खबर के मुताबिक, विदेश कार्यालय और इस्लामाबाद पुलिस को लिखी चिट्ठी में दूतावास ने कहा कि पुलिस सात मार्च को स्थानीय समयनुसार शाम पांच बजे पिछले दरवाजे से उसके परिसर में घुसी और उसके कर्मियों का उत्पीड़न किया।
पत्र में दावा किया गया है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने वाले कर्मियों को बंदूक से धमकाया और दूतावास की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
इसके जवाब में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद पुलिस को सूचित किया गया है कि उनके पास बिना इजाजत के दूतावास परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस को बता दिया गया है कि वह विदेश कार्यालय की मंजूरी के बिना अगली बार ऐसे छापा नहीं मार सकते हैं।
अखबार के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस ने माना कि उसके अधिकारी उत्तर कोरिया के दूतावास में घुसे थे और उसने इसके लिए माफी मांगी है।
इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, कानून तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों को कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.