scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपश्चिम बंगाल सरकार को 952 करोड़ रुपये की ऋण सहायता देगा विश्व बैंक

पश्चिम बंगाल सरकार को 952 करोड़ रुपये की ऋण सहायता देगा विश्व बैंक

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) विश्व बैंक पश्चिम बंगाल सरकार को ‘जय बांग्ला’ पहल के तहत सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए 952 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सहायता देगा।

कर्ज देने वाली बहुपक्षीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक ने 12.2 करोड़ डॉलर (952.61 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस समझौता का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में गरीब और कमजोर समूहों को सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक पहुंच के प्रयासों में मदद करना है।

पश्चिम बंगाल सरकार दरअसल ‘जय बांग्ला’ पहल के तहत 400 से अधिक योजनाएं चलाती है, जो सामाजिक सहायता, देखभाल सेवाएं और नौकरियों से जुड़ी हैं।

समझौते पर वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा, पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त सचिव सुदीप कुमार सिन्हा और विश्व बैंक के भारत में प्रमुख जुनैद अहमद ने हस्ताक्षर किये।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments