scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशसॉलिसिटर जनरल फिसलने के कारण मामूली रूप से घायल

सॉलिसिटर जनरल फिसलने के कारण मामूली रूप से घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बृहस्पतिवार की सुबह दुर्घटनावश फर्श पर फिसलकर गिरने के बाद मामूली रूप से घायल हो गये।

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मेहता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गए थे जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की।

इसमें कहा गया है कि उन्होंने इसके तुरंत बाद काम करना शुरू कर दिया है और शुक्रवार से वह अदालत की कार्यवाही में शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुबह फर्श पर फिसलने के कारण गिर गए थे। उन्होंने चिकित्सक से संपर्क किया और चिकित्सा सलाह को मानते हुए एम्स गए। चिकित्सकों ने पाया कि उन्हें सिर में मामूली चोट लगी है और चार टांके लगाये गये।’’

इससे पहले दिन में, कोविड-19 टीकों के क्लीनिकल परीक्षणों पर आंकड़ों और टीकाकरण के बाद के मामलों का खुलासा किये जाने का निर्देश देने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एल. एन. राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने सूचित किया कि मेहता सुबह शौचालय में गिर गये थे।

पीठ ने तब कहा कि वह इस मामले में 15 मार्च को दलीलें सुनेगी क्योंकि चिकित्सा से संबंधित समस्या है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments