scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड में लालकुंआ सीट से पूर्व CM हरीश रावत करीब 16 हजार वोटों से हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते

उत्तराखंड में लालकुंआ सीट से पूर्व CM हरीश रावत करीब 16 हजार वोटों से हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते

उत्तराखंड में लाल कुंआ विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत करीब 16 हजारो वोटों से हार गए हैं. बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें हराया है.

Text Size:

नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत उत्तराखंड में लालकुंआ सीट से हार गए हैं. बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने इस सीट पर करीब 16 हजार वोटों से उन्हें हराया है.

बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी जिसमें ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है. इस चुनाव में 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.

पांच बार के सांसद रह चुके हैं रावत

हरीश रावत साल 2014 में कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे. केदारनाथ आपदा आने के बाद साल 2014 में विजय बहुगुणा को सीएम पद से हटाए जाने के बाद हरीश रावत को सीएम बनाया गया था. वे साल 2014 से 2017 तक सीएम पद पर रहे. इसके अलावाद वे पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और मनमोहन सिंह की सरकार में वे जल संसाधन मंत्री थे. इसके अलावा केंद्र में कई अन्य मंत्रालयों में भी राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.

पिछली बार दो सीटों से हारे थे चुनाव

हरीश रावत हमेशा केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. शायद इसीलिए विधानसभा चुनाव में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा था जिसमें से उन्हें दोनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था. पिछली बार उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ा लेकिन वे दोनों सीटों से चुनाव हार गए. इस बार उन्होंने नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पास लाल कुंआ से चुनाव लड़ा था और इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. यही नहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह नैनीताल जिले के ही उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भी चुनाव हार गए थे.

सीएम पद के दावेदार थे रावत

माना जाता है कि हरीश रावत उत्तराखंड में सीएम पद के प्रबल दावेदार थे. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से कभी भी इसका ऐलान नहीं किया गया और यही कहा गया कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर विधायक ही सीएम का नाम तय करेंगे. हरीश रावत के अलावा विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह का नाम भी सीएम दावेदार के रूप में लिया जाता रहा है.

बीजेपी जीत की ओर अग्रसर

उत्तराखंड में रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. हालांकि खटीमा सीट से बीजपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता पीछे भी चल रहे हैं. बीजेपी ने इस बार ‘अबकी बार 60 पार’ का नारा उत्तराखंड के लिए दिया था. हालांकि, कुछ राजनीतिक जानकारों को ऐसा लग रहा था कि पिछले चार महीनों में बार बार मुख्यमंत्रियों का बदलना बीजेपी के लिए नुकसानदायक हो सकता है लेकिन जनता का विश्वास फिर एक बार बीजेपी के साथ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस के भीतर के कुछ नेताओं का मानना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, सत्ता रहेगी बरकरार


 

share & View comments