scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमखेलमहिला वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन

महिला वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन

Text Size:

हैमिल्टन, 10 मार्च ( भाषा ) भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में सर्वाधिक 39 विकेट के आस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टोन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है ।

अपने कैरियर का पांचवां विश्व कप खेल रही झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की ।

आस्ट्रेलिया के लिये 1982 से 1988 के बीच खेलने वाली फुलस्टोन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिये थे जबकि झूलन ने 30वें मैच में इस आंकड़े को छुआ ।

इंग्लैंड की पूर्व स्पिनर कैरोन अन होजेस के नाम 24 मैचों में 37 विकेट हैं ।

दो दशक पहले जनवरी 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली ‘छकड़ा एक्सप्रेस’ झूलन महिला एक दिवसीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक ( 197 मैचों में 248 विकेट ) विकेट ले चुकी हैं ।

वह भारत के लिये 12 टेस्ट और 68 टी20 मैचों में क्रमश: 44 और 56 विकेट ले चुकी हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments