नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित वापस लाने के लिए 12 दिन पहले शुरू किए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ का गुरूवार को अंतिम उड़ान के संचालन के साथ समापन हो जाएगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत, अब तक यूक्रेन में फंसे हुए 17 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं.
इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गुरूवार शाम को इस अभियान के तहत अंतिम उड़ान का संचालन होगा.
यूक्रेन में फंसे हुए लगभग सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने का कार्य गुरूवार तक पूरा हो जाएगा, इसलिए भारत इस अभियान का समापन कर रहा है. हालांकि, कुछ अन्य स्थानों पर फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत का अभियान जारी रहेगा.
दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है.
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़े: पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी जीत की ओर, कांग्रेस और अकाली दल रुझानों में बहुत पीछे