scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकश्मीर में अपने गांव से लापता हुए सेना के जवान की तलाश शुरू

कश्मीर में अपने गांव से लापता हुए सेना के जवान की तलाश शुरू

Text Size:

श्रीनगर, नौ मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में अपने गांव से लापता हुए एक सैनिक की सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के समीर अहमद मल्ला सोमवार को खाग के लोकीपोरा गांव से लापता हो गए थे। समीर अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी पर घर आये थे। समीर इस समय जम्मू में तैनात थे।

अधिकारियों के अनुसार समीर अहमद मल्ला चार साल पहले उस समय खबरों में रहे थे, जब अपनी (सेना की) कंपनी के कमांडर मेजर लीतुल गोगोई और एक स्थानीय लड़की को यहां एक होटल में कथित तौर पर ले जाने के मामले में उनकी भूमिका की जांच की गई थी।

मेजर गोगोई, 2017 के ‘मानव ढाल’ विवाद के केंद्र में रहे थे। मेजर गोगोई को 2018 में एक स्थानीय महिला के साथ संपर्क रखने के मामेल में उनकी वरिष्ठता घटा दी गई थी और उनहें कश्मीर से बाहर भेज दिया गया था।

एक कोर्ट मार्शल में मेजर गोगोई और उनके चालक समीर अहमद मल्ला को दो आरोपों में दोषी करार दिया गया था। जिनमें निर्देशों के बावजूद एक स्थानीय महिला के साथ संपर्क रखने और अभियान वाले क्षेत्र में ड्यूटी के स्थान से दूर रहने के आरोप शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा कि मल्ला ने आखिरी बार अपने मोबाइल फोन से अपनी मां से बात की थी और मां को सूचित किया था कि उनके फोन की बैटरी कम बची हुई है और अगर वह स्विच ऑफ हो जाता है, तो वह उससे संपर्क करेगा।

अधिकारियों ने कहा कि मल्ला का फोन बंद है और उनका अतापता नहीं है। परिवार के मुताबिक वह एक पड़ोसी गांव के लिए निकले थे, जिसके बाद नहीं लौटे हैं।

मल्ला के परिवार को संदेह है कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया होगा। सुरक्षा एजेंसियों ने परिवार के इस दावे को खारिज नहीं किया है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments