scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशउप्र: बीडीओ के वाहन में सादे मत पत्र पाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उप्र: बीडीओ के वाहन में सादे मत पत्र पाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Text Size:

आजमगढ़ (उप्र) नौ मार्च (भाषा) जिले में ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर एक वाहन में कथित रूप से सादे मत पत्र पाये जाने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को इस मामले में ब्लॉक विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के निलंबन की चुनाव आयोग से संस्तुति की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज रात करीब नौ बजे एक वाहन बेलइसा स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने के लिए उसके द्वार पर पहुंचा। इस दौरान, वहां पहले से मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन में भारी संख्या में मत पत्र रखा हुआ पाया, जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

सपा विधायक संग्राम यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि यह बीडीओ का वाहन है। उन्होंने बताया कि कि डाक मत पत्र चुनाव में इस्तेमाल नहीं किये गये हैं और इन्हें चुनाव में उपयोग किये गये मत पत्र के साथ ही जमा कराना होता है, लेकिन बीडीओ ने इसे जमा नही कराया।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में बीडीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग से उनके निलंबन की संस्तुति की जा रही है । पूरे मामले की जांच की जाएगी ।

वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर कर कहा,”आज़मगढ़ में वाराणसी नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी से 10,000 साते मत पत्र पकड़े गये। बत्ती बुझा कर स्ट्रॉंग रूम के अंदर जा रही गाड़ी को गेट पर मुस्तैद सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। किसके इशारे पर बैलेट पेपर ले जाया जा रहा था? क्या मकसद था? चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे।”

भाषा सं जफर आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments