नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दिल्ली हवाईअड्डे पर कथित तौर पर एक पुल से कूदकर जान देने की कोशिश कर रहे एक यात्री को सीआईएसएफ कर्मियों ने बचा लिया। यह जनकारी बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
घटना सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे की बताई जाती है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की क्विक रिएक्शन टीम के कांस्टेबल अनुरोध कुमार मांझी और अगमीरा तिरुपति नायक ने संबंधित व्यक्ति को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल-3 के प्रस्थान क्षेत्र में पुल से कूदने का प्रयास करते देखा।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई की और यात्री को कूदने से रोका।’’
अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसे कोच्चि के लिए विस्तारा की उड़ान में सवार होना था। उन्होंने कहा कि बाद में उसके परिवार के सदस्य उसे हवाई अड्डे से अपने साथ ले गए।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.