scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअब राज्यसभा नहीं जाएंगे एंटनी, केरल की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे

अब राज्यसभा नहीं जाएंगे एंटनी, केरल की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने बुधवार को कहा कि वह अब संसदीय राजनीति से विदा लेंगे और राज्यसभा नहीं जाएंगे, लेकिन केरल में पार्टी के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।

पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी का राज्यसभा का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी के नौजवान सदस्यों को मौका मिले और अब वह 81 साल के हो गए हैं तथा उनकी सेहत भी अच्छी नहीं है।

एंटनी के अनुसार, वह अब अपना कार्यक्षेत्र अपने गृह राज्य केरल में केंद्रित रखेंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं संसद में फिर से नहीं जाना चाहता, क्योंकि मेरी उम्र हो चुकी है। मैं संसदीय राजनीति से विदा लेना चाहता हूं,लेकिन केरल में दलीय राजनीति में योगदान देता रहूंगा।’’

एंटनी लंबे समय से कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक बने हुए हैं और गांधी परिवार के भरोसेमंद माने जाते हैं।

वह पार्टी में सुधार और चुनावी हार से संबंधित कई समितियों की अगुवाई भी कर चुके हैं।

वह संप्रग सरकार के दौरान रक्षा मंत्री रहने के साथ 1977, 1995 और 2001 में केरल के मुख्यमंत्री बने थे।

वह 1985 से पांच बार राज्यसभा के सदस्य रहे।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments