मुंबई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ (एमयूएचएस) युद्धग्रस्त यू्क्रेन से लौट रहे मेडिकल छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है और उनमें से कुछ को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने की भी अनुमति दी जा सकती है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यहां इस विषय पर एक बैठक की कि यूक्रेन में रूस के आक्रमण के चलते इन छात्रों की किस तरह से मदद की जा सकती है।
बैठक में उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत, विद्यापीठ की उप कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) माधुरी कानितकर और विधानपरिषद में शिवसेना की सदस्य मनीषा कायंदे भी शरीक हुईं।
कायंदे ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विद्यापीठ ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए मेडिकल पाठ्यक्रम संचालित करने की इच्छा जताई है क्योंकि (यूक्रेन में) रूस की सैन्य कार्रवाई के चलते उनकी पढ़ाई रूक गई है। ये पाठ्यक्रम ऑनलाइन संचालित किये जाएंगे। ’’
बैठक में उपस्थित रहे एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में नवंबर 2021 में या बाद में मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को नीट में भी शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्ताव अभी शुरूआती अवस्था में है और हम सब इस पर काम कर रहे हैं। ’’
अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में 18,000 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे जिनमें से करीब 2,000 महाराष्ट्र से हैं।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.