scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिPM बोले, 'चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च को मनाएंगे

PM बोले, ‘चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च को मनाएंगे

यूपी की 403 सीटें, पंजाब की 117 सीटें, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 सीटों के नतीजे आने हैं. इन पांचों राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, रिजल्ट की हर जानकारी के लिए दिप्रिंट से जुड़िए.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी काफी आगे चल रही है.

गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है. पंजाब में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पीछे चल रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी पटियाला विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने इसे अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस की जीत बताया. वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है.


LIVE अपडेट्स:


8:36 PM: गोवा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटें जीती, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं.


8:23 PM: प्रधानमंत्री बोले, ‘यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है.


8:00 PM: प्रधानमंत्री मोदी बोले,’चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च को मनाएंगे. मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हु.’


7:54 PM: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बोले इस बार 2022 में चौथी बार भाजपा को उत्तर प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया है.


7: 40 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचें. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


7:25 PM: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा हमारी नजर अब कर्नाटक चुनाव पर है. हम निश्चित रूप से आगामी चुनाव जीतेंगे. हमारे लिए जीत का मतलब ज्यादा जिम्मेदारी.


7:20 PM: भाजपा की जीत के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल में पार्टी कार्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ जमकर डांस किया.


6:30 PM: गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा- 3 निर्दलीय विधायकों ने हमें अपना समर्थन पत्र दिया है, इसलिए हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.


6:20 PM: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी ने मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के 4 राज्यों में जीत दर्ज की.


6:00 PM:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से भुवन चंद कापड़ी से 6000 वोटों हारे


5:25 PM: गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीते


5:10 PM: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौर (37,558 वोटों से) और चमकौर साहिब (7942 वोटों से) चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार हार गए.


4:50 PM: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘हम गोवा के लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हमारे उम्मीदवारों ने कई बाधाओं के बावजूद बहादुरी से लड़ाई लड़ी… लोगों ने भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट किया और हम इसे स्वीकार करते हैं. कई निर्वाचन क्षेत्रों में हम बहुत कम अंतर से हारे हैं.


4:40 PM: बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने यूपी में बीजेपी की जीत पर कहा, ‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सबके सब हेन भाजपाई.’ तुष्टीकरण की राजनीति, जाति के आधार पर (राज्य को) बांटने वालों के लिए यह एक जवाब है. हम 10 मार्च को ‘जय श्री राम’ के साथ सरकार बना रहे हैं…; इससे अच्छी सरकार नहीं मिल सकती.’


4:30 PM: चुनाव आयोग ने घोषित किए तीन नतीजे : तीनों सीटें भाजपा के खाते में


4:25 PM: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी.


4:20 PM: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘हमारे अभियान में रणनीति अपर्याप्त थी और मैं इसे शिकायत समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करता हूं. लोगों ने बहुत अच्छा काम किया और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं लोगों का विश्वास नहीं जीत सका लेकिन मैं अपनी बेटी और जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं.


4:15 PM: कांग्रेस नेता आरएस सूरजेवाला ने कहा, ‘5 राज्यों के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों के विपरीत आए हैं लेकिन हम मानते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में नाकाम रहे. सोनिया गांधी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है.’


4:10 PM: सभी पांच राज्यों की हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करें.’


4:00 PM: सोनू सूद की बहन मालविका सूद 20915 वोटों से हारी


3:45 PM: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, यह पूरे देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता को दिखाता है. ये पीएम मोदी और सीएम योगी के सामाजिक कल्याण की योजनाओं का नतीजा है जिन्हें ईमानदारी से लागू के कल्याण के लिए किए गए कामों का नतीजा है. विकास का बुलडोजर इसी तरह चलता रहेगा.


3:35 PM: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि यह चुनाव मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती था. मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था लेकिन अपनी सीट पर ही नहीं पहुंच सका. लेकिन मेरे समर्थकों ने मेरे लिए प्रचार की कमान संभाली और मैं बहुत कम अंतर से जीता लेकिन बीजेपी बहुमत से जीती.


3:15 PM: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी हार स्वीकार कर ली और राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई दी.

बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, 79 वर्षीय अमरिंदर सिंह को पटियाला (शहरी) से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली ने 19,873 मतों के अंतर से हराया.

उन्होंने एक बयान में कहा कि जीत और हार चुनाव का स्वाभाविक परिणाम है, अंत में यह पंजाब में लोकतंत्र की जीत है.


3:10 PM:अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब वालों तुस्सी कमाल कर दित्ता, पंजाब हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. बड़े पैमाने पर ‘इंकलाब’ के नतीजे, बड़ी-बड़ी सीटें हिल गईं.


3:00 PM:पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6,750 मतों के अंतर से हार गए. सिद्धू आप पार्टी की जीवनजोत कौर से हारे हैं.


2:55 PM: विधानसभा चुनाव परिणाम पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा- हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए. हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे.


2:49 PM: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली से आप पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ. कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन पंजाब में ठीक नहीं रहा और बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत है.’


2:41 PM: ‘मुझपर भरोसा रखना, मेरी नीयत खराब नहीं,’ जीत के बाद बोले पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान, पढ़ें दिप्रिंट की आशा शाह की रिपोर्ट


2:25 PM: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा सीट से 19,873 वोटों से हारे.


2:23 PM: गोवा में कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन दिया. गोवा में भाजपा ने अब तक 3 सीटें जीती हैं और 17 पर आगे चल रही है.


2:13 PM: 4 राज्यों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं, केवल पंजाब में आप रुझान लेते हुए नज़र आ रही है और इसका कारण ये है कि आप ने दिल्ली के गली-गली में शराब बेचा है जिसे पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का कारोबार बहुत ज़्यादा है: हरियाणा के मंत्री अनिल विज.


2:11 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनके साथ मौजूद रहे.


2:02 PM: अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि हम पंजाबियों के फैसले का स्वागत करते हैं. बादल ने आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को भी बधाई दी.


1:57 PM:  उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आने से पहले पार्टी छोड़ने वाली जीशान हैदर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कल इसीलिए इस्तीफा दे दिया था क्योंकि मुझे मालूम था कि किस तरह से इन वामपंथियों ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में गड्ढे में ढकेला है चुनाव के बीच में इस्तीफा देता तो कहते कि पार्टी का नुकसान कर दिया…’


1:50 PM: पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझ पर निजी टिप्पणी की, गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी.

1:44 PM: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.’

1:24 PM: उत्तर प्रदेश के 1 बजे तक के रूझान

1:23 PM: उत्तराखंड के 1 बजे तक के रूझान
May be an image of text that says "ASSEMBLY ELECTIONS 2022 BJP UTTARAKHAND 6 INC 0 0 AAP TTAS SEATS 70 HOUSE MAJORITY 36 BSP 4 2 0 0 0 0 0 0 0 OTHERS TIME: 01:00 PM SOURCE:CNN NEWS18 ThePrint"

1:19 PM: गोवा के 1 बजे तक के रूझान
May be an image of text that says "ASSEMBLY ELECTIONS 2022 BJP GOA 9 INC+ 0 O 0 AITC 1 1 0 0 0 TOTALS 40 HOUSE MAJORITY 21 AAP 0 2 7 OTHERS 0 TIME: 01:00 PM SOURCE CNN NEWS18 ThePrint"

1:14 PM: पंजाब के 1 बजे तक के रूझान


1:09 PM: ब्रांड मोदी अभी भी मजबूत: 2022 विधानसभा चुनाव परिणाम का यही सबसे बड़ा हासिल है, दिप्रिंट के डीके सिंह की रिपोर्ट


1:06 PM: भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए नेता दिख रहे हैं बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट भी फंसी, नूतन की रिपोर्ट


1:00 PM: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर अपने पिता के गढ़ में हार की ओर अग्रसर, मानसी फडके की रिपोर्ट


12:59 PM: पंजाब में सिद्धू, कैप्टन और चन्नी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर, अगर हारे तो मुश्किल में आ सकता है राजनीतिक करियर, हिना फातिमा की रिपोर्ट


12:57 PM: उत्तराखंड में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, सत्ता रहेगी बरकरार, पढ़ें नीलम पाण्डेय और पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट


12:55 PM: मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब के रूझान


12:37 PM: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को चुनावों में मिली बढ़त पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम पंजाब के लोगों के मत को स्वीकार करते हैं. सिद्धू ने कहा कि लोगों की आवाज़, भगवान की आवाज़ है.


12:33 PM: पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली आगे चल रहे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे हैं.


12:31 PM: सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.


12:27 PM: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया. इसका परिणाम है कि पूरे यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है.’


12:25 PM: भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पटना में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने होली खेलकर जश्न मनाया.


12:22 PM: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल लांबी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.


12:14 PM: पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.’


12:12 PM: गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.’


12:10 PM: लालकुआं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 10,000 से अधिक मतों से पीछे हैं.


11:57 AM: पंजाब में आम आदमी पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने पर दिल्ली स्थित आप दफ्तर के बाहर जश्न मनाते कार्यकर्ता.


11:54 AM: आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.’


11:44 AM: पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर ने कहा, ‘मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं.’


11:40 AM: केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.’


11:18 AM: सुबह 11 बजे तक के गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब के रूझान.


11:18 AM: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गर्वनेंस को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि ये ‘आम आदमी’ की जीत है.


11:12 AM: गोवा में भाजपा नेता विश्वजीत राणे ने कहा कि हम राज्य में जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने घोटालेबाजों और बाहरियों को खारिज कर दिया है.’


11:00 AM: चुनाव आयोग के अनुसार गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं.


10:58 AM: चुनाव आयोग के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.


10:56 AM: मणिपुर के रूझानों में भाजपा 17 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस को 5 सीट पर बढ़त है.


10:52 AM: पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कैसे कांग्रेस का सफाया किया? दिप्रिंट के LIVE में देखें रेवती कृष्णन और अभिषेक डे की बातचीत.


10:44 AM: गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रूझान


10:42 AM: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे.


10:38 AM: गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा कि गोवा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है.


10:35 AM: उत्तराखंड के शुरुआती रूझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत. सीएम पुष्कर सिंह धामी चल रहे हैं पीछे.


10:29 AM: गोवा में भाजपा-17, कांग्रेस-13, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी-5 और अन्य-4 सीटों पर आगे हैं.


10:28 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में भाजपा-29 और कांग्रेस-20, बहुजन समाज पार्टी-2 और अन्य-2 सीटों पर आगे चल रही है.


10:20 AM: चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भाजपा 172 सीटों पर आगे चल रही है वहीं समाजवादी पार्टी 81 सीटों पर आगे है.


10:14 AM: पंजाब में आम आदमी पार्टी 84 सीटों पर आगे. कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़त.


10:08 AM: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, ‘लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है. इस पूरी व्यवस्था को बदलना है. आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. आने वाले दिनों में आप कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी.’


10:05 AM: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘हर ज़िले में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से हो रही है और अधिकारी सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं.’


10:00 AM: ‘गरीब चुका रहे गोकशी पर रोक की कीमत’; यूपी चुनाव में जातिवाद हावी, बेरोजगारी बना नया राष्ट्रवाद, पढ़ें शेखर गुप्ता का लेख


9:59 AM: गोवा में भाजपा-13, कांग्रेस-15, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी-6 और अन्य-4 सीटों पर आगे हैं.


9:57 AM: संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाते हुए. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है.


9:55 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-102, समाजवादी पार्टी-46 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-15 सीटों पर आगे है.


9:52 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार बसपा और भाजपा उम्मीदवार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.


9:51 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में भाजपा-19 और कांग्रेस-12 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी-2 सीटों पर आगे चल रही है.


9:42 AM: पंजाब में रूझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत.


9:39 AM: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.


9:37 AM: क्या हैं पांचों राज्यों में शुरुआती रूझान, दिप्रिंट LIVE में बता रहे हैं डीके सिंह और नीलम पाण्डेय


9:32 AM: गोवा के सांकेलिम से मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस आगे चल रही है.


9:32 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-54 और शिरोमणि अकाली दल-5, कांग्रेस-8 और अन्य-3 सीट पर आगे चल रहे हैं.


9:25 AM: यूपी में ‘रैली’ रेस: पीएम मोदी ने की 2017 से ज्यादा रैलियां, योगी ने मारा दोहरा शतक और प्रियंका रहीं दूसरे नंबर पर, पढ़ें उन्नति शर्मा की रिपोर्ट


9:19 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-27 और शिरोमणि अकाली दल-4, कांग्रेस-3 और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.


9:12 AM: लाभार्थी मोदी को UP चुनाव जिता सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तब PDS का कवरेज भारत में कम नहीं होने वाला, पढ़ें सिराज हुसैन और जुगल महापात्रा का लेख.


9:08 AM: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में भाजपा-2, आम आदमी पार्टी-6 और शिरोमणि अकाली दल-2 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.


8:56 AM: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.’


8:46 AM: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!’


8:43 AM: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है.’


8:35 AM: नोए़डा के डीएम सुहाल एलवाई ने कहा, ‘मतगणना शुरू हो चुकी है, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. ईवीएम की स्ट्रांग रूम खुल गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है. स्थानीय पुलिस ज़्यादा संख्या में तैनात हैं. हज़ारों संख्या में अर्द्ध सैनिक बल तैनात हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है.’


8:18 AM: अखिलेश यादव की चुनौती: आजतक कोई भी रीजनल पार्टी BJP सरकार को कभी भी चुनाव में कुर्सी से उतार नहीं पाई, पढ़ें दिप्रिंट के राजनीतिक संपादक डीके सिंह का लेख.


8:07 AM: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ‘ईवीएम की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता. ईवीएम 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है. कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.’


8:00 AM: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में वोटों की गिनती हुई शुरू. कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी ईवीएम से मतों की गिनती.


7:55 AM: उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किए गए कार्य अभूतपूर्व है जिसका परिणाम है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. परिणाम जब आएंगे तो साफ हो जाएगा कि हम 300 के पार सीटें ला रहे है.’


7:53 AM: उत्तराखंड के देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया, ‘पूरी तैयारी हो चुकी है. 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू होगी.’


7:47 AM: यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, पदाधिकारियों एवं नेताओं के नाम प्रियंका गांधी ने पत्र लिखा.


7:46 AM:  मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का कोई सवाल नहीं है.


7:42 AM: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने नतीजों से पहले कहा, ‘मैं अपनी और पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे. एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी.’


7:35 AM: अगर यूपी में BJP जीतती है तो समझिए कि पार्टी ने बूथों पर नहीं बल्कि लोगों के दिलो-दिमाग पर कब्जा किया है , पढ़ें योगेंद्र यादव का लेख.


7:27 AM: यूपी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने कहा हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है. हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं.


7:26 AM: वाराणसी के डीएम राज शर्मा ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.


7:22 AM: पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.’


7:17 AM: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से आने शुरू होंगे.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की चुनौती: आजतक कोई भी रीजनल पार्टी BJP सरकार को कभी भी चुनाव में कुर्सी से उतार नहीं पाई


 

share & View comments