scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलआईसीसी महिला विश्व कप : वेस्टइंडीज ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को हराया

आईसीसी महिला विश्व कप : वेस्टइंडीज ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को हराया

Text Size:

डुनेडिन, नौ मार्च ( भाषा ) वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला विश्व कप के लीग चरण के रोमांचक मैच में बुधवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम ने डिएंड्रा डोटिन ( 64 गेंद में 31 रन ) और हेली मैथ्यूज ( 58 गेंद में 45 रन ) के बीच 81 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में छह विकेट पर 225 रन ही बनाये ।

जवाब में इंग्लैंड को सोफी एस्सेलेटोन (नाबाद 33) और केट क्रॉस (27 ) ने लगभग जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन 47 . 4 ओवर में पूरी टीम 218 रन पर आउट हो गई ।

वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है । वहीं इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद आठ टीमों में छठे स्थान पर है । उसे पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने हराया था ।

कैरेबियाई टीम की शुरूआत धीमी रही । डोटिन और मैथ्यूज ने पहले 20 ओवर संभलकर खेला लेकिन बिना किसी नुकसान के 81 रन से स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया और 26 . 1 ओवर में चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे ।

इसके बाद शेमाइन कैंपबेल (80 गेंद में 66) और चेडान नेशन ( 74 गेंद में 49 रन ) ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन जोड़े ।

‘प्लेयर आफ द मैच ’ कैंपबेल ने अपनी पारी में चार और नेशन ने तीन चौके लगाये ।

बायें हाथ की स्पिनर एस्सेलेटोन ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये ।

जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत भी खराब रही और उसके चार विकेट 72 रन पर गिर गए । उसका स्कोर 36वें ओवर में आठ विकेट पर 156 रन था । इसके बाद एस्सेलेटोन और क्रॉस उसे जीत के एकदम करीब ले गए । आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को नौ ही रन चाहिये थे और उसके दो विकेट बाकी थे ।

क्रॉस अगले ओवर में रन आउट हो गई और तीन गेंद बाद आन्या श्रुबसोले को स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने बोल्ड कर दिया ।

वेस्टइंडीज के लिये तेज गेंदबाज शामिलिया कोनेल ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments