scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत: एनसीयूआई

सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत: एनसीयूआई

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने मंगलवार को कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघानी ने कहा कि लोगों के बीच कम पहचान वाली सहकारी समितियों के उत्पादों के लिए एक मंच प्रदान करने वाले ‘एनसीयूआई हाट’ की स्थापना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बढ़ा हुआ कदम है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के बीच सहकारी समितियों की सफलता की कहानियों को प्रसारित करने की भी आवश्यकता है ताकि उन्हें सहकारी समितियों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उनके संघर्षों से लड़ने के लिए उन्हें समर्थन देने की भी आवश्यकता है।

एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी सुधीर महाजन ने कहा कि एनसीयूआई हाट, जिसने पिछले 6-7 महीनों में एक करोड़ रुपये का बिक्री स्तर हासिल किया है, कम पहचान वाली सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अपने उत्पादों एवं उपज को बेचने और उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए एक अच्छा मंच दे रहा है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एनसीयूआई ने 300 महिलाओं के 15 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की स्थापना जैसी कई पहल की हैं।

कार्यक्रम में एनसीयूआई के उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और कार्यकारी निदेशक सावित्री सिंह भी मौजूद थीं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments