नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात के मुंद्रा में कच्चे तेल की भंडारण क्षमता के विस्तार के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है।
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने एक बयान में कहा कि इस करार के तहत उसके मुंद्रा बंदरगाह पर स्थित अपने तेल भंडारण टैंक का इंडियन ऑयल विस्तार करेगी। इससे वह मुंद्रा बंदरगाह पर एक करोड़ टन कच्चे अतिरिक्त तेल का निपटान कर पाएगी।
इंडियन ऑयल अडाणी के मुंद्रा विशेष आर्थिक क्षेत्र के एक खास इलाके में कच्चे तेल के एक भंडारण टैंक का परिचालन करती है।
बयान के मुताबिक, इस तेल भंडारण क्षमता में विस्तार से इंडियन ऑयल को हरियाणा के पानीपत में स्थित अपनी रिफाइनरी का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।
इंडियन ऑयल अपनी पानीपत रिफाइनरी की क्षमता में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 2.5 करोड़ टन प्रति वर्ष पहुंचाने में लगी हुई है। इससे भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा कि इंडियन ऑयल के एक विश्वसनीय साझेदार के तौर पर उनकी कंपनी मुंद्रा में आने वाले अतिरिक्त एक करोड़ टन प्रतिवर्ष कच्चे तेल को भी संभालने में सक्षम है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.