जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान के कोटा संभाग में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 15 मार्च से शुरू होगी जबकि बाकी राज्य में यह एक अप्रैल से की जाएगी।
खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राज्य में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में एक अप्रैल से 10 जून तक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
जैन ने बयान में कहा कि जिला कलेक्टर व क्रय एजेंसियों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन, क्रय केन्द्र, बारदाना, भण्डारण, किसान की पहचान एवं भूमि अभिलेखों के सत्यापन, खरीद व उठाव के समय तौल कांटों की व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.