scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशआईआईटी रूड़की में पेटास्केल सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित

आईआईटी रूड़की में पेटास्केल सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित

Text Size:

देहरादून, आठ मार्च (भाषा) विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत रूड़की स्थित आईआईटी में पेटास्केल सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया गया है ।

इसका उद्देश्य आईआईटी, रूड़की और उसके आसपास के संस्थानों के उपयोगकर्ता समुदाय को कम्प्यूटर शक्ति उपलब्ध कराना है।

आईआईटी द्वारा जारी एक ​प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह विज्ञान और तकनीकी विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है।

सोमवार को आईआईटी, रूड़की में पेटास्केल इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन करने के बाद इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि इस सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर संस्थान उन्नत अनुसंधान और क्षमता निर्माण करेगा।

भाषा दीप्ति दीप्ति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments