कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के चार विधायक- शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, असीमा पात्रा और सिउली साहा- एक दिन पहले सदन में गतिरोध उत्पन्न करने के लिये मंगलवार को भाजपा नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आईं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
इन चारों ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को व्यक्तिगत पत्र सौंपे, जिसमें भगवा खेमे के विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया गया, जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में हाल ही में संपन्न नगर निगम चुनाव में कथित हिंसा को लेकर बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही को बाधित किया था।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ व्यवधान की वजह से अपना अभिभाषण नहीं पढ़ सके थे और उन्होंने इसे सदन के पटल पर रख दिया था।
विधानसभा के सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “विधायकों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है। प्रत्येक विधायक ने आज इस सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।”
‘पीटीआई-भाषा’ ने इस मुद्दे पर हालांकि जब विधानसभा अध्यक्ष बनर्जी से संपर्क किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
प्रस्ताव पेश करने वाली चार विधायकों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “कल उन्होंने (भाजपा नेताओं) ने जो किया उसके बाद हम चुप नहीं रह सकते।” उन्होंने कहा, “जब पूरी दुनिया महिला दिवस मना रही है, उन्होंने हमें सदन के अंदर बुरी तरह से धक्का दिया और वह उत्पीड़न से कम नहीं था।”
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.