scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकेरल में पहली बार महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया गया

केरल में पहली बार महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया गया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, आठ मार्च (भाषा) केरल सरकार ने आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया नेटवर्क के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पहली बार किसी महिला को एंबुलेंस की चालक मंगलवार को नियुक्त किया।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के आघात देखभाल परियोजना के तहत एंबुलेंस की चाबी महिला चालक को दी।

मंत्री ने कहा कि ‘केएएनआईवी-108’ (केरल एंबुलेंस नेटवर्क फॉर इंजर्ड विक्टिम) के तहत दीपामोल को चालक के तौर पर भर्ती किया गया है। वह कोट्टायम जिले की रहने वाली हैं और अनुभवी चालक हैं और उन्होंने अलग अलग तरह की गाड़ियां चलाई हैं।

जॉर्ज ने कहा कि केएएनआईवी-108 के तहत विभिन्न जिलों में और महिलाओं को एंबुलेंस का चालक नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। दीपामोल ने कहा कि यह उनके लिए सपने के साकार होने जैसा है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments